जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के रंकिणी मंदिर के पास एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक कदमा उलियान के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि घटना के दिन वह सड़क पार कर रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें ठोकर मार दी।
हादसे के बाद परिजन ने कदमा थाने में कार चालक के खिलाफ तेज़ी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया। घटना 5 सितंबर को दोपहर लगभग 2 बजे हुई थी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मानगो बस स्टैंड पर बस चालक की MGM अस्पताल में इलाज के दौरान मौत