- भाजयुमो ने बनाई सेवा पखवाड़ा की कार्ययोजना
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य “सेवा पखवाड़ा” के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार करना रहा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश पॉलिसी एंड रिसर्च सह रामगढ़ जिला प्रभारी तन्मय झा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री सुबोध झा, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रदीप मुखर्जी, पोटका जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, प्रदेश आमंत्रित सदस्य चिंटू सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में सेवा कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई और कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों का मेधा सम्मान समारोह, उपायुक्त ने किया सम्मानित
17 सितम्बर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 सितम्बर 2025 को बिस्टुपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भाजयुमो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैठक में मंडल अध्यक्षों के साथ कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा को जनआंदोलन का स्वरूप देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाजसेवा ही संगठन का मूल उद्देश्य है और रक्तदान शिविर जैसे कार्यों से जरूरतमंदों की सहायता होगी। बैठक में विवेक सिंह, वीरेंद्र वीरेन, श्याम तिवारी, राज सिंह, विकास यादव, धीरज सिंह, राजेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।