नई दिल्ली: झारखंड कैडर के पूर्व IAS अधिकारी अमित खरे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया है। खरे की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्षों के लिए होगी।
1985 बैच के IAS अधिकारी रहे अमित खरे अपनी ईमानदारी और सख्त छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बिहार के चर्चित चारा घोटाले का पर्दाफाश किया था। 12 अक्टूबर 2021 से वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मामलों को देख रहे थे।
अमित खरे ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ तैयार करने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे। इससे पहले वे भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव और उच्च शिक्षा सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी काम कर चुके हैं।
दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक और आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले अमित खरे ने अपने लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में राज्य और केंद्र, दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इसे भी पढ़ें :
Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले किसानों के लिए खुशखबरी, बनेगा राष्ट्रीय मखाना बोर्ड