Jamshedpur : गुरमत ज्ञान का प्रसार करने शहर में जुटेंगे देश भर से सिख विद्वान

55वां गुरमत शिक्षा कैंप की पूर्व संध्या पर सोधर पाठ में शामिल हुए 172 बच्चे

जमशेदपुर : सिख समुदाय के लिए आध्यात्मिक और शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण 55वां गुरमत सिख कैंप 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मानगो में आयोजित किया जाएगा। उक्त गुरमत ज्ञान का प्रसार करने के लिए देशभर से सिख विद्वान शहर में जुटेंगे. आयोजन की पूर्व संध्या पर शनिवार को 172 बच्चों ने सोधर पाठ कर शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। यह सात दिवसीय शिविर सिख फोरम एंड सिख वेलफेयर एसोसिएशन, कोलकाता तथा श्री गुरु सिंह सभा, मानगो के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न किया जा रहा है. जिसमें देश के जाने-माने सिख विद्वान गुरमत ज्ञान का प्रसार करेंगे।

गुरमत शिक्षा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के अपील की गई। कैंप के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस शिविर में पूर्वी भारत के अलग-अलग स्थानों से बच्चों के शामिल होने के सम्भावना है। जस्सू ने बताया इस शिविर में गुरु इतिहास, सिख इतिहास, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी द्वारा अनुमोदित पंथ सिख रहत मर्यादा, गुरमुखी, गुरबाणी, सोहनी पगड़ी प्रशिक्षण आदि विषयों पर कक्षाएं शामिल होंगी।

बच्चे एवं युवा पीढ़ी कैंप का लाभ उठाए- भगवान सिंह
शिविर में उपस्थित सिख बच्चे

सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर के परिजनों और बच्चों को आह्वान किया है कि शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरमत ज्ञान अवश्य अर्जित कर अपने जीवन और शिविर को सफल बनायें। भगवान सिंह ने कहा यह सिखों के लिए सुनहरा अवसर है कि वे गुरमत ज्ञान के इस महासागर से शिक्षा के रूप में यदि एक बूंद भी ग्रहण कर लेते हैं तो उनका जीवन सफल हो जायेगा। कहा यह आयोजन न केवल सिख धर्म के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगा बल्कि नवयुवकों के व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में सिख बच्चों एवं युवाओं से इस शिविर में भाग लेकर गुरमत की शीतल छाया में शिक्षा प्राप्त करने की अपील की है।

ये करेंगे प्रतिभागियो का ज्ञानवर्द्धन

इस आयोजन में सिख कौम के विद्वान अमृतसर की मंजीत कौर, प्रधानाचार्य, शहीद मिशनरी कॉलेज, डॉ राजवंत सिंह, प्रमुख (एको सिख), भाई मनधीर सिंह (पंथक सेवा जत्था, दोआबा), डॉ गुरप्रीत सिंह (रिसर्च स्कॉलर, सिख इतिहास, एसजीपीसी), कैप्टन यशपाल सिंह (सिख विद्वान), सरदार गौरवदीप सिंह (मोटिवेशनल स्पीकर), बीबी बलजीत कौर (सहायक प्रोफेसर-श्री गुरु ग्रन्थ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी), सरदार इंदरपाल सिंह (मोटिवेशनल स्पीकर), बीबी सुखमणि कौर (सहायक प्रोफेसर- भाई मणि सिंह जी खालसा कॉलेज) और भाई गुलाब सिंह (कोच-दस्तार सिखलाई) अपनी विद्वता से प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन करेंगे। समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सहित पूर्वी भारत की प्रमुख हस्तियों ने भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: वर्ल्ड हार्ट डे पर टाटा मोटर्स अस्पताल में वॉकथॉन आयोजित, नागरिको ने बढ़ – चढ़ कर लिया हिस्सा

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *