- तीन दिनों तक चली पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मां काली को अश्रुपूर्ण विदाई दी
- महिलाओं ने मांगा अखंड सुहाग का आशीर्वाद
जादूगोड़ा : यूसिल कॉलोनी ए-टाइप में तीन दिवसीय भव्य काली पूजा उत्सव का समापन बुधवार की रात श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। मां काली की पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान के बाद भक्तों ने नम आंखों से देवी को विदा किया। इस अवसर पर यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कंचन आनंद राव की धर्मपत्नी शिल्पा राव भी पूजा पंडाल पहुंचीं। उन्होंने मां काली की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए सिंदूर दान किया और क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पारंपरिक रीति से सिंदूर दान कर अखंड सुहाग का आशीर्वाद मांगा। देर रात विशाल विसर्जन जुलूस निकाला गया, जो पूरे कॉलोनी का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर परिसर पहुंचा, जहां मां काली की प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा SAIL का सिविल विभाग ठप्प, संजय बनर्जी को पुनः पदस्थापित करने की मांग
जादूगोड़ा में उमड़ा श्रद्धा और भक्ति का संगम
काली पूजा कमिटी के संरक्षक टिक्की मुखी के नेतृत्व में इस वर्ष भी भव्य पूजा पंडाल सजाया गया था, जिसमें 12 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। 1985 से निरंतर इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है और स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां मां काली भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। इसी आस्था के कारण हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। विसर्जन जुलूस में टिक्की मुखी के साथ अशोक सिंह, राकेश शर्मा, राजू मुखी, बिट्टू महतो, सुखलाल सोरेन, विक्रम सिंह, हब्लू भक्त, महावीर भक्त और विकास मुखी शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल और मां काली के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।