बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा से भागाकुली तक करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। कभी आसान सफर का रास्ता रही यह सड़क अब ‘मौत की सड़क’ के नाम से जानी जाने लगी है। इसकी खस्ताहाल स्थिति ने दर्जनों गांवों और पश्चिम बंगाल से जुड़े हजारों लोगों की आवाजाही को खतरे में डाल दिया है।
सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं जो रात में वाहन चालकों के लिए जानलेवा जाल साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, हर दिन कोई न कोई बाइक या साइकिल सवार फिसलकर घायल हो जाता है। छोटे हादसे तो आम बात हो गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद स्थानीय प्रशासन खामोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। लोगों ने ग्रामीण सड़क योजना के तहत हुई निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं, और जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: कांग्रेस का आरोप भाजपा-जदयू ने बांटी सरकारी सामग्री, आचार संहिता का उल्लंघन