बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास पुलिस ने शनिवार की शाम बड़ी छापेमारी कर 20.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित मेदिनीपुर रेलवे मार्केट निवासी दीपेंद्र सोमानी के रूप में की है। उसके साथ ही, पश्चिमी मेदिनीपुर के गुरुद्वारा से दिवाकर दुबे और घाटशिला निवासी सुनील के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास बड़ी गांजा खेप लाई गई है। सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी की मौजूदगी में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
बरामदगी और पूछताछ
छापेमारी के दौरान पुलिस ने:
20.050 किलोग्राम गांजा
1 मोबाइल फोन
540 रुपये नकद
बरामद किए। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के समय अफरा-तफरी मची, जिसका फायदा उठाकर दो आरोपी भाग गए। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि फरार दोनों की तलाश जारी है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।