Rajnagar: साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न,बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

Spread the love

 थ्योरी के साथ-साथ बच्चों के अंदर प्रैक्टिकल नॉलेज का होना जरूरी है: जयंती शांता

 राजनगर: हेंसल के डांगरडीहा में साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल द्वारा आठवां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह  में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्र उपस्थित रहे. इस दौरान मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र मिश्रा बीईईओ नवल किशोर सिंह,बीपीओ ममता कुमारी जिला परिषद अमोदिनी महतो, मुखिया निर्मला सरदार एवं अन्य सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस असर पर छोटे-छोटे बच्चों ने स्टेज पर एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का खूब मनोरंजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने विद्यालय के प्लस टू के लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स एवं बायोलॉजी प्रैक्टिकल लैब का फीता काटकर विधिवत्त उद्घाटन किया. साथ ही साथ 45 कंप्यूटर वाले एक अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन अतिथियों के द्वारा किया गया. इस दौरान अतिथियों ने अच्छे रिजल्ट लाने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्र ने कहा कि इन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्टेज में निसंकोच इतने अच्छे तरीके से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया. जो  काबिले तारीफ है. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि मैं बच्चों के कार्यक्रम को देखकर मेरे दिन भर का थकान समाप्त हो गया. उन्होंने विद्यालय के सचिव जयंती शांता से आग्रह किया कि अगले वर्ष जब इस तरह के वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन हो तो उसमें छऊ नृत्य को भी शामिल किया जाए. ताकि कार्यक्रम और बेहतर हो सके क्योंकि सरायकेला खरसावां जिला छऊ के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.

इसे भी पढ़ेः Jamshedpur: टाटा अल्ट्रा मैराथन में जमशेदपुर रनजीनियर्स के धावकों ने लिया हिस्सा

जो विश्व प्रख्यात है. विद्यालय के सचिव जयंती शांता ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ संगीत कला, चित्रकला,डांस एवं खेल के माध्यम से बच्चों को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जाता है, ताकि बच्चे जिस क्षेत्र में आगे बढ़ सके उन्हें वैसी सुविधा उपलब्ध हो सके. यह विद्यालय का प्रयास रहा है और आगे भी बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ने का कार्यक्रम हमेशा प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव समारोह के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं अन्य तरह के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित अभिभावकों को जागरूक करना उद्देश्य से भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही उन्होंने कहा कि थ्योरी में बच्चे काफी मजबूत होते हैं. मगर प्रैक्टिकल को मजबूत करने के लिए मैंने अत्याधुनिक फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब भी तैयार किया है ताकि बच्चे थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल में भी मजबूत हो सके, उन्होंने कहा कि 45 कंप्यूटर वाले एक लैब का भी आज विद्यालय को समर्पित किया गया. ताकि बच्चे कंप्यूटर के क्षेत्र में भी आगे आ सके तथा उपस्थित अतिथियों को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया.


Spread the love

Related Posts

Raksha Bandhan 2025: किस दिशा में बैठकर बांधें राखी? कितनी गांठें होती हैं शुभ – जानिए रक्षाबंधन के जरूरी नियम

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का खास दिन है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी…


Spread the love

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *