
जमशेदपुर: शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बीती शाम की है, जब पीड़िता ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान उसके परिचित मोनू कुमार और राहुल टांडी ने उसे फोन कर जुबिली पार्क बुलाया.
जान से मारने की धमकी
दोनों युवक उसे बहला-फुसलाकर पहले जुबिली पार्क और फिर एक सुनसान स्थान पर स्थित निर्माणाधीन मकान में ले गए.वहां दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने घटना के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जिससे वह बेहद डर गई. काफी हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर सोनारी थाना पहुंचे, जहां पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 12 घंटे में गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की. तकनीकी सर्विलांस और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया, “पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.” घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.