
गम्हरिया: सातबोहनी मोड़-सापड़ा मार्ग पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत आनंदपुर के पास एक कार खंभा से टकराकर गड्ढे में जा गिरी. उक्त घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में लाल माझी, नारायण प्रधान व करण मार्डी शामिल है. जानकारी के अनुसार कार सापड़ा की ओर से गम्हरिया आ रही थी. इसी दौरान आनंदपुर के पास अनियंत्रित होकर खंभा से टकराकर गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार सवार युवकों को बार निकाला. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी.
इसे भी पढे़ं : Deoghar: ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन का अधिवेशन संपन्न