
नोवामुंडी : नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन कौन्सिल (नैक) की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर नोवामुंडी कॉलेज पहुंची. तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व चेयरपर्सन डॉ सुधीर गव्हाने ने किया. टीम में नैक पियर टीम कोआर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ. नेहरु एवं नैक पियर टीम के सदस्य प्रह्लाद गुरुराज तडासड शामिल थे. इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और महाविद्यालय की अध्यक्ष गीता कोड़ा भी उपस्थित थी. निरीक्षण के पहले दिन टीम ने प्राचार्य .डॉ मनोजित विश्वास सहित सभी शिक्षकों का पीपीटी प्रेजेंटेशन के बाद सभी विभागों में जाकर विभागाध्यक्ष से पूछताछ की. उन्होंने अलग-अलग विभागों में पढ़ाई की व्यवस्था, कमरों की संख्या, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या, डिजिटल क्लास रूम, रिमेडियल क्लास रूम, लाइब्रेरी, ट्राइबल म्यूजियम, सिक रूम, रीडिंग रूम, सेमिनार हॉल, हॉस्टल, पेयजल, फीडिंग रूम, फ़ुटबॉल ग्राउण्ड, जीम,कॉलेज में बने सभी ब्लॉक, एनएसएस,सीसीए ,सीसीटीवी ,कम्प्युटर रूम, स्टाफ रूम, कार्यालय आदि का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें :धालभूम क्लब में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन, महा प्रसाद में पहुंचें सैकड़ो लोग
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नैक टीम ने शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्र- छात्राओं, अविभावक, एल्युमनाई से अलग-अलग कमरों में बैठकर बात की. निरीक्षण के दूसरे दिन भी टीम ने कॉलेज के नैक कोआर्डिनेटर कुलजिन्दर सिंह के पीपी प्रजेंटेशन के बाद कॉलेज के सेल संबंधित सभी विषयों पर शिक्षकों से जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : 5 वर्षीय मासूम की हत्या, चचेरे दादा-दादी पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना आपके समर्पण भाव को दर्शाता है – डॉ. सुधीर
इसके बाद कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में टीम के चेयरपर्सन सुधीर गव्हाने की अध्यक्षता में एक्जिट मीटिंग पर प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित हुए. डॉ. सुधीर ने कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों को शिक्षण कार्यो का पालन नियम के दायरे में रहकर करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि सारंडा बहुल वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ाई कर रही है यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान में मेहनत और निस्वार्थ भाव से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना आपके समर्पण भाव को दर्शाता है. निकट भविष्य में आपको इसका बेहतर परिणाम नजर आएगा.
इसे भी पढ़ें : पोटका में टाटा स्टील यूआईएसएल ने चिकित्सा शिविर का किया आयोजन