
गम्हरिया : झामुमो के आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष शंकर मुखी का समर्थकों द्वारा अभिनंदन किया गया. इसके पश्चात लोगों ने श्री मुखी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान के लिए पहल करने की अपील की. वहीं श्री मुखी ने भी उनकी समस्याओं का समाधान के लिए पार्टी का महाधिवेशन के बाद पहल शुरू करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में रामु दास, सुनील दास, तिला पाल, तपन पाल, सरोज मुखर्जी, अमर कुमार, अनन्तो दास आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :Adityapur : आदित्यपुर क्षेत्र में दर्जनभर अखाड़ा समितियों ने झंडा जुलूस निकाला, खेल-करतब का किया प्रदर्शन