
आदित्यपुर: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अफीजुल हसन की टिप्पणी पर भाजपा नेता सतीश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सतीश शर्मा ने कहा, “आज जो बयान दिया गया है, उसमें कुरान को भारतीय संविधान से ऊपर बताने का प्रयास किया गया है, जो केवल कट्टरपंथी मानसिकता और धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि मंत्री अफीजुल हसन ने मुसलमानों के लिए शरियत को भारतीय संविधान से पहले बताया और कहा कि मुसलमान कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं. यह बयान एक जिम्मेदार मंत्री से नहीं आना चाहिए था. उनके अनुसार, यह बयान उनके मुस्लिम कट्टरपंथी मानसिकता को दर्शाता है, जो संविधान और देश के प्रति निष्ठा की कमी को संकेत करता है.
सतीश शर्मा ने यह भी कहा कि जब पूरा देश संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहा है, तो झारखंड के मंत्री ने इस तरह का बयान देकर डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने झारखंड सरकार से आग्रह किया कि ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए ताकि प्रदेश में सौहार्द बना रहे.
भाजपा नेता ने कहा कि संविधान के प्रति इस तरह की मानसिकता के कारण ही हिंदू त्योहारों में पत्थरबाजी जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं, जो सामाजिक शांति को नुकसान पहुंचा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: अंबेडकर जयंती पर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन