
आदित्यपुर: एनआईटी क्षेत्र के वार्ड संख्या 24, हरिजन बस्ती, आदित्यपुर-2 में बुधवार को अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष राजेश लाहा और सह सचिव अभिमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।
जल संकट पर मुखर हुआ दलित समाज
बैठक में सरायकेला-खरसावां के जिला प्रभारी रविदास मुखी ने वार्ड की गंभीर जल समस्या को उजागर किया। उन्होंने बताया कि वार्ड 24 में रहने वाले सैकड़ों दलित परिवार वर्षों से नगर निगम क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधा – जल – के लिए अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
झामुमो नगर कमेटी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
समाज की इस मांग पर झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही नगर निगम अधिकारियों से मुलाकात कर इस जल संकट को दूर करने का आग्रह करेंगे। उनका कहना था कि हर नागरिक को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सामाजिक सहभागिता रही मजबूत
बैठक में समाज के चंद्र मोहन मुखी, राजू मुखी, सोमवारी मुखी, नेहा मुखी, मीरा मुखी, गणेश मुखी, अष्टमी मुखी, मनीषा करवा, दुखी मुखी, शांति मछुआ समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर क्षेत्र की समस्याओं को उठाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सिविल कोर्ट जमशेदपुर के नए जिला जज अरविंद कुमार पांडेय ने संभाला पदभार