
आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल होने वाली महिलाओं से चेन चुराने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह महिलाएं सुनीता लोना और इसरावती कुमारी के नाम से पहचानी गई हैं, जो उत्तर प्रदेश की निवासी हैं.
चेन की बरामदगी
पुलिस ने उनके पास से लगभग 12 ग्राम वजन की एक चेन भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे अक्सर भीड़भाड़ वाले स्थलों और समारोहों में सक्रिय रहती थीं.
अपराध की योजना
महिलाओं ने बताया कि उन्हें मौका मिलते ही महिलाओं के गले से चेन चुराने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती थी. यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर होता था, जिसे वे तुरंत भुनाने का प्रयास करती थीं.
इसे भी पढ़ें: Adityapur: नौ कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद