Ramgarh: बकरीद को लेकर प्रशासन सतर्क, पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़े निर्देश

Spread the love

रामगढ़: आगामी बकरीद पर्व को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने पूरी तरह से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों से पर्व के दौरान की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखें। उन्होंने पीसीआर व पैंथर मोबाइल टीमों को संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्ती करने और किसी भी प्रकार की अफवाह की तत्काल जानकारी कंट्रोल रूम को देने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है ताकि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री फैलने न पाए।

नशे और अवैध गतिविधियों पर कसेगा शिकंजा
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर कार्रवाई करें। पर्व के मौके पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या कानून व्यवस्था की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने भी बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों से संवाद स्थापित कर उनसे पर्व से जुड़ी जानकारियां लीं। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर, विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नशे में धुत युवकों ने परिवार पर किया हमला – महिला के कपड़े फाड़ने का भी किया प्रयास, थानों की सीमा में उलझा इंसाफ


Spread the love

Related Posts

Deoghar Sharavani Mela 2025: सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर DC-SP की संयुक्त ब्रीफिंग, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बीएड कॉलेज परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक…


Spread the love

Jamshedpur: मिर्गी रोगियों के लिए लगेगा शिविर, मिलेगा समुचित इलाज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर मिर्गी रोगियों की पहचान और उपचार के लिए एक नई पहल की है। प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *