
जमशेदपुर: अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम गौतम कुमार की अध्यक्षता में 48-जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आगामी निर्वाचन कार्यों की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य बूथ लेवल एजेंट (BLA) की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करना था. एसडीओ ने सभी मान्यता प्राप्त दलों से अपने-अपने बीएलए की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि आगामी चुनावी प्रक्रियाएं समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें.
बैठक में Special Intensive Revision (SIR) 2026 से जुड़ी अद्यतन जानकारी साझा की गई. बताया गया कि बूथ लेवल ऑफिसरों (BLOs) का प्रशिक्षण कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा, जियो-फेंसिंग नक्शों की जानकारी भी प्रतिनिधियों से साझा की गई.
बैठक के दौरान उन मतदाताओं की स्थिति पर भी चर्चा हुई जो कंपनी द्वारा खाली कराए गए या ध्वस्त क्वार्टरों में रह रहे हैं. इन मामलों से जुड़ी जानकारियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया गया, जिससे निर्वाचन सूची में यथासंभव पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड के लोगों को मिली बड़ी सौगात, मुंबई में बनेगा सात मंज़िला झारखंड भवन – जानिए क्या होंगी सुविधाएं