
जमशेदपुर: उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में आज व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान माइकिंग के माध्यम से आम नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
क्या कहा गया आमजन से?
लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि—
घरों का कचरा केवल डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें।
कूड़ा यत्र-तत्र न फेंकें, इससे न केवल गंदगी फैलती है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है।
बारिश के मौसम में सफाई में लापरवाही घातक हो सकती है, अतः विशेष सतर्कता आवश्यक है।
यत्र-तत्र कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जुर्माना वसूली और सुनवाई की प्रक्रिया भी तय की गई है।
साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की अपील की गई है, ताकि कचरे के वैज्ञानिक निष्पादन को बढ़ावा मिले।
निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था बिल्डिंग मटेरियल, मलबा या कचरा सड़क किनारे न रखे। ऐसा करते पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
उप नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक सह नोडल अधिकारी निशांत कुमार एवं सफाई पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक दिन क्षेत्र भ्रमण करें, गंदगी फैलाने वालों की पहचान करें और जुर्माना वसूली की प्रक्रिया लागू करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि स्वच्छता नियमों का सख्ती से पालन हो।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधायक सरयू राय के आवास पर विधिवत सम्पन्न हुई 25वीं रामार्चा पूजा