
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ गलत बयान देने के लिए आड़े हाथों लिया है. उन्होंने गुप्ता को अपनी गलतबयानी के लिए क्षमायाचना करने की हिदायत दी है.
गुजरात में की गई टिप्पणी
आज जारी एक वक्तव्य में श्रीवास्तव ने कहा कि कल गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरएसएस के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने अधिवेशन में मौजूद कांग्रेस के आला नेताओं को खुश करने के लिए घृणा भरी बातें कही और अपनी निम्नस्तरीय विचारधारा को प्रदर्शित किया.
बन्ना गुप्ता की राजनीतिक छवि
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता स्वार्थ के अनुसार दल और विचारधारा बदलने में माहिर हैं. वे ऐसे व्यक्ति हैं जो परिस्थिति के अनुसार हर पल नया रूप धारण कर लेते हैं. गुप्ता, जो स्वयं को सेकुलर विचारधारा का समर्थक मानते हैं, समय-समय पर कभी कट्टर हिंदू बनने का ढोंग करते हैं तो कभी कट्टर अल्पसंख्यक.हर चुनाव में विशेष समुदाय के बीच जाकर हिंदू धर्म का अपमान करने और सनातन संस्कृति के विरोध में बयानबाजी करने में उन्हें महारत हासिल है. गुप्ता को अपने चरित्र का अवलोकन करना चाहिए. आरएसएस के बारे में कुछ भी बोलने से पूर्व उन्हें जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगने वाली संघ की शाखाओं में शामिल होकर आरएसएस के त्याग, तपस्या और बलिदान के बारे में जानना चाहिए. बन्ना , जो छद्म हिंदूवादी के रूप में विख्यात हैं, कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति कहते हैं, लेकिन उन्हें संघ के करोड़ों स्वयंसेवकों का राष्ट्र प्रेम और त्याग नजर नहीं आता. गुप्ता को अपनी ओछी टिप्पणी के लिए संघ परिवार से क्षमायाचना करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कार्य संचालन में दक्षता बढ़ाने के लिए, समाहरणालय संवर्ग संघ ने आयोजित की कार्यशाला