
चाईबासा: चक्रधरपुर से चाईबासा लौटते समय मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र अनुज पुरती (उम्र 27 वर्ष) एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सोमवार की संध्या लगभग 4 बजे चक्रधरपुर (सीकेपी) में हुआ. बताया गया कि बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े.
कॉलेज विद्यार्थियों ने दिखाया तत्परता, अस्पताल पहुँचाया
घटना के तुरंत बाद कॉलेज के छात्रों ने अनुज को सदर अस्पताल चाईबासा पहुँचाया. वहाँ प्राथमिक उपचार के तहत माथे पर पांच टांके लगाए गए और ड्रेसिंग की गई. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. अनुज पुरती विधायक सुखराम उरांव के बेहद करीबी माने जाते हैं. साथ ही वे बिशप फूलचंद महतो के भी निकट सहयोगी हैं. अनुज ईसाई समाज और ऑल चर्च यूथ के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से समाज के प्रतिनिधित्व में भी भूमिका निभा रहे हैं.
विधायक ने ली जानकारी, हरसंभव मदद का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुखराम उरांव ने अनुज की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बात कर समुचित इलाज सुनिश्चित करने की बात कही और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila: स्टेशनों से लेकर पुलों तक, खड़गपुर मंडल के DRM का व्यापक निरीक्षण