Nepotism पर Archana Puran Singh- Ajay Devgn की दो टूक, कहा – “स्टारकिड्स ज्यादा प्रोफेशनल”

Spread the love

मुंबई:  बॉलीवुड में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद को लेकर बहस थमती नहीं. इस मुद्दे पर आए दिन फिल्ममेकर्स और स्टार्स अपनी राय रखते हैं. अब अर्चना पूरन सिंह ने यूट्यूब चैनल पर अजय देवगन के साथ बातचीत में नेपोटिज्म का समर्थन किया है.

अजय देवगन भी अर्चना की बातों से सहमत नजर आए और उन्होंने इंडस्ट्री के सिस्टम को लेकर बेबाक राय दी.

स्टारकिड्स ज्यादा प्रोफेशनल, इंडस्ट्री की समझ बेहतर
अर्चना ने कहा, “लोग फिल्मी परिवारों से आने वाले स्टारकिड्स को इसलिए लेना पसंद करते हैं क्योंकि उनके माता-पिता उन्हें प्रोफेशनलिज्म और इंडस्ट्री की एथिक्स सिखा देते हैं.”

अजय देवगन ने इस पर सहमति जताई और कहा कि स्टारकिड्स को बचपन से फिल्मी माहौल में सीखने का मौका मिलता है.

 

“पहले एक्टर बनो, स्टार खुद-ब-खुद बन जाओगे”
अजय ने आगे कहा, “कई बार कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जिन्हें यह तक पता नहीं होता कि वे एक्टर बनना चाहते हैं या सिर्फ स्टार. वे पहले दिन से ही स्टार बनने का सपना देखते हैं. जबकि पहले आपको एक्टर बनना होगा. यही भ्रम की शुरुआत होती है.”

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले कई लोग इंडस्ट्री को गलत तरीके से समझते हैं. “आखिर में सब कुछ आपकी मेहनत पर निर्भर करता है,” अजय ने स्पष्ट किया.

एक के बाद एक स्टारकिड्स की एंट्री
अर्चना और अजय की ये बातें उस समय आई हैं जब हाल के महीनों में कई स्टारकिड्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है.

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म आज़ाद से डेब्यू किया.

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने नादानियां से एंट्री की और अब वे काजोल के साथ सरज़मीन में नजर आएंगे.

शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ आँखों की गुस्ताखियाँ में डेब्यू किया है.

‘सैयारा’ से धमाकेदार शुरुआत, सबसे सफल डेब्यू बना
हाल ही में रिलीज़ फिल्म सैयारा से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की और महज़ छह दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

इस फिल्म से अनीत पड्डा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है. निर्देशक मोहित सूरी की यह फिल्म फिलहाल चर्चा में बनी हुई है.

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज आगे बढ़ी
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सैयारा की धमाकेदार कमाई को देखते हुए इसकी तारीख टाल दी गई है. अब यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी.

इस फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, बिंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत और दीपक डोबरियाल जैसे कई सितारे नजर आएंगे.

 

इसे भी पढ़ें : 

कांवड़ यात्रा में अश्लीलता पर भड़कीं Anuradha Paudwal, वायरल वीडियो को बताया “नॉनसेंस”

 


Spread the love
  • Related Posts

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने Launch किया Aamir Khan Talkies, अब घर बैठे टिकट खरीदकर देखिए फिल्म

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन थोड़ा हटके अंदाज़ में. फिल्म 1…


    Spread the love

    Karishma Kapoor के पूर्व पति Sanjay Kapoor की मौत के बाद विरासत पर विवाद, प्रिया ने बदला इंस्टा नाम

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की मौत को अभी एक महीना ही बीता है, लेकिन उनके परिवार में अब विरासत को लेकर विवाद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *