एग्जीबिशन में सामग्रियों का क्रय करके विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया.
जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज के एक्टिविटी सेल ने महाविद्यालय के ऑडियो विजुअल हॉल में सोमवार को ‘आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन कम सेल’ का आयोजन किया. एग्जीबिशन का आयोजन महाविद्यालय के एक्टिविटी सेल की प्रो. सुदेष्णा बनर्जी के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो.सुभाष चंद्र दास ने किया. एग्जीबिशन में सामग्रियों का क्रय करके विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया. प्रदर्शनी में महाविद्यालय के विद्यार्थी राकेश कुमार, भवानी सिंह, सुनीता कुमारी तथा अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया, यह आयोजन विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था और इसे सभी ने सराहा.
इसे भी पढ़ें : जुरूली–बांसपानी रेलखंड की अप लाइन में हाइवा व मालगाड़ी की भीषण टक्कर
ये थे उपस्थित
मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वीके मिश्रा, प्रो.हरेंद्र पंडित, प्रो.कंचन गिरि, डॉ. सुरभि सिन्हा, प्रो. कुमारी प्रियंका, डॉ. अनिलचंद्र पाठक , प्रो. शोभा मुवाल, प्रो. कुमारी प्रियंका, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. लाडली कुमारी, डॉ. मीतू आहूजा, प्रो. मलिका हेजाब, मनमोहन सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : पंजाब बंद के चलते 30 दिसंबर को शिमला-मनाली जाने वालों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी