
गुवा: सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में जिला चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के केस वर्कर मनोज कुमार दास द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रार्थना सभा में आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में 1098 हेल्पलाइन नंबर पर निःशुल्क कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने कहा –
“नशा एक सामाजिक अभिशाप है. यदि हम एक नशा मुक्त समाज की ओर बढ़ें, तो भारत एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकता है. इस दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.”
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कर्ण सिंह आर्य, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस. के. पांडेय, ललित महतो, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत और सुखेन प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
शिक्षकेत्तर कर्मियों में दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ने भी इस अभियान में भाग लिया.
अभियान के अंतर्गत बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया. साथ ही आत्मरक्षा के लिए सतर्कता और साहस का परिचय देने की प्रेरणा दी गई.
गौरतलब है कि यह अभियान क्षेत्र के अन्य विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर भी चलाया जा रहा है. इसे सफल बनाने में जिला बाल संरक्षण इकाई पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: विस्थापितों के बीच पहुंचीं सांसद जोबा मांझी, SAIL CGM से हुई दो टूक बातचीत