
बहरागोड़ा : बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत सांड्रा शिव मंदिर में बाबा साढ़ेस्वर शिव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर का लगभग 25 साल पुराने जर्जर हिस्सा का नवीनीकरण कराया जा रहा है. मंदिर समितियों के सदस्यों ने बताया हाल ही में वर्ष 2025 पर शिवरात्रि बड़ी धूमधाम से साथ मनाया गया था. इसके साथ शिव मंदिर की देखरेख और विभिन्न विकास कार्य बीते कई वर्ष से ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मुंडा, सचिव विवेकानंद पाल, कोषाध्यक्ष सुकांत मुण्डा, तथा सदस्य मानस महंती,राकेश महंती, प्रहलाद मुण्डा , सुप्रिया मुण्डा , डॉक्टर मुण्डा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : डीएवी पब्लिक स्कूल झींकपानी के बच्चों ने वार्षिक परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन