
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत के सोनाकोड़ा गांव के ग्राम प्रधान कालीचरण नायक तथा पाथरा गांव निवासी सोना राणा के घर विगत रात एक जंगली हाथी ने घर को तोड़ कर घर में रखे आनाज को चट कर गया . मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक जंगली हाथी ने सोनाकोड़ा गांव पहुंचा तथा ग्राम प्रधान के धान हलर वाले घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके पश्चात जंगली हाथी को ग्रामीणों ने भगाया । उसके बाद हाथी पाथरा गांव पहुंच गया और सोना राणा के घर की दीवार को तोड़ कर उस में घुस गया और घर में रखे आनाज चट गया । वहीं इसकी सूचना मानुषमुड़िया मुखिया राम मुरमू के द्वारा वन विभाग को दी गयी. जिस पर पहल करते हुए सुबह वन विभाग के वनरक्षी गांव में पहुंचे तथा हाथी द्वारा किए गए नुकसान का मुआयना किया तथा हाथी से प्रभावित परिवार को मुआवजा के लिए फॉर्म दिया गया. फिलहाल जंगली हाथी पाथरा समीप जंगल में सरण लिए हुए है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वॉलंटरी ब्लड डोनर्स व जमशेदपुर ब्लड सेंटर का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का समापन