
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय, खंडमौदा परिसर में आयोजित दस दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. यह प्रशिक्षण एडीक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया गया था.
संगणक शिक्षा का विस्तार और महत्ता
समापन अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल पड़िहारी ने प्रशिक्षित शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इसके माध्यम से छात्र न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनते हैं, बल्कि उनकी समझ और कार्यकुशलता में भी वृद्धि होती है.
जिला स्तरीय प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण में जिला कोऑर्डिनेटर श्यामापद मंडल, मास्टर ट्रेनर संजय कुमार पात्र, विश्वजीत प्रधान एवं को-ट्रेनर चंदन महतो की अहम भूमिका रही. उन्होंने बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया.
डिजिटल शिक्षा की ओर एक सार्थक कदम
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को न केवल कंप्यूटर के मूलभूत ज्ञान से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें शैक्षणिक उपयोग के लिए आवश्यक तकनीकी दक्षताओं से भी सुसज्जित किया गया. यह प्रयास आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पड़कीडीह गांव में हाथी ने ग्रामीण को पटक कर किया घायल