
बहरागोड़ा: सोमवार को विजयदशमी के अवसर पर बहरागोड़ा में रामनवमी अखाड़ा जुलूस गाजे-बाजे के साथ बड़े ही भव्य रूप में निकाला गया. राम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, नेताजी शिशु उद्यान के समीप हनुमान मंदिर, रसिकपुर, मौदा और मालबांधी जैसे विभिन्न स्थलों पर विधिवत ध्वज एवं शस्त्र पूजन संपन्न हुआ. राम मंदिर मैदान से प्रारंभ हुआ जुलूस बहरागोड़ा मुख्य बाजार, थाना परिसर, प्रखंड सभागार होते हुए वापस मंदिर परिसर में विसर्जन के साथ संपन्न हुआ.
युवाओं ने दिखाए रोमांचक करतब
इस जुलूस की सबसे बड़ी विशेषता रही युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए आश्चर्यचकित कर देने वाले शस्त्र करतब. चौक-चौराहों पर युवाओं ने अपने दमखम और समर्पण से ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शकों की भीड़ मंत्रमुग्ध हो उठी. जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारों से संपूर्ण क्षेत्र गूंजायमान हो गया.
अतिथियों का सम्मान समारोह
राम मंदिर कमेटी द्वारा मौके पर उपस्थित विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा समेत अनेक अतिथियों को पगड़ी और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
सेवा और उत्सव का सुंदर समागम
जुलूस के मार्ग में शरबत व मिठाई का वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालु राहत का अनुभव कर सके. इस पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्क तैनाती रही. आयोजन को सफल बनाने में तरुण मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल, तपन कुमार ओझा, निर्मल दुबे, मिंटू पाल, भूपति नायक, विजय दत्ता, जगन्नाथ नायक और हेमकांत भुइयां सहित अनेक लोगों की सक्रिय भागीदारी रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची में आरके सिंह फैंस क्लब का सेवा शिविर, रामभक्तों को बांटा प्रसाद