Bahragora: करोड़ों की लागत से बना बहरागोड़ा बस टर्मिनल खंडहर में तब्दील – सरकार को राजस्व, यात्रियों को परेशानी

Spread the love

बहरागोड़ा:  झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के संगम स्थल बहरागोड़ा में यात्रियों की सुविधा के लिए 2013 में दो करोड़ रुपये की लागत से बस टर्मिनल बनाया गया था। उद्देश्य था कि तीनों राज्यों के यात्रियों को एक बेहतर और सुरक्षित इंतजार स्थल मिले। लेकिन आज यह परियोजना उपेक्षा की भेंट चढ़कर खंडहर में बदल चुकी है।

Advertisement

सुविधाओं का टोटा
टर्मिनल में न तो बिजली की सुविधा है और न ही पानी की।
अंधेरा और असुरक्षा: बिजली कनेक्शन न होने से शाम ढलते ही टर्मिनल अंधेरे में डूब जाता है। बसें भीतर नहीं आतीं, जिससे यात्रियों को सड़क किनारे इंतजार करना पड़ता है।
पानी की समस्या: पांच महीने से सोलर वाटर प्यूरीफायर खराब पड़ा है, जो पानी का एकमात्र स्रोत था।
जर्जर विश्रामलय: यात्री विश्रामलय की हालत इतनी खराब है कि लोग वहां बैठने से भी कतराते हैं।

सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजतन शाम के बाद यहां जाना लोग असुरक्षित मानते हैं। साफ-सफाई के अभाव में परिसर गंदगी से पटा रहता है और शौचालय भी पूरी तरह बदहाल है।

यात्रियों को सुविधा भले न मिल रही हो, लेकिन बस टर्मिनल से रोजाना राजस्व वसूली होती है। यह जिम्मेदारी अंचल प्रशासन की है। सवाल यह है कि जब वसूली हो रही है तो सुविधाओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा।

 

बिजली और सुरक्षा न होने से शाम 5 बजे बाद टर्मिनल बंद कर दिया जाता है। इसके कारण भुवनेश्वर और कोलकाता जैसे शहरों को जाने वाले यात्रियों को एनएच-18 के ओवरब्रिज पर बसों का इंतजार करना पड़ता है।

करोड़ों का प्रोजेक्ट बना “सफेद हाथी”
दो करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल यात्रियों की मदद करने के बजाय सरकार और प्रशासन की लापरवाही का प्रतीक बन गया है। स्थानीय लोग इसे पूरी तरह विफल परियोजना बताते हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ, मातृभाषा को अपनाने की अपील

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: सरयू राय की अध्यक्षता में तय हुआ कार्यक्रम, 20 रिटायर्ड शिक्षकों को मिलेगा विशेष सम्मान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में सोमवार को बिष्टुपुर स्थित उनके कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि आगामी 5 सितंबर (शिक्षक…


Spread the love

Jamshedpur में Young Indians Parliament 2025 आयोजित, 100 युवाओं ने रखी भविष्य की दिशा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  Young Indians (YI) जमशेदपुर ने आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर ऑडिटोरियम में Young Indians Parliament (VIP) 2025 का ईस्टर्न रीजनल राउंड आयोजित किया। दो दिवसीय इस आयोजन में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *