
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा गांव में शुक्रवार देर शाम एक ऐतिहासिक धार्मिक परंपरा के तहत बाबा भूतेश्वर महादेव मंदिर के लिए कामना घट लाया गया. यह धार्मिक प्रक्रिया मंदिर के वार्षिक गाजन पर्व की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है.
पवित्र कलश की स्थापना: महाजन बांध से पूजन तक
पुजारी आशीष सतपति ने विधिपूर्वक पूजा कर महाजन बांध से कलश डुबोकर पवित्र जल भरा. इसके पश्चात पाटभोक्ता खकन महापात्र के नेतृत्व में कलश को गांव लाया गया. स्थानीय संकीर्तन मंडली और पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ यह शोभायात्रा गांव में प्रवेश करते ही भक्तिमय माहौल में परिवर्तित हो गई.
श्रद्धालुओं का उत्साह: महिलाएं हुईं भावविभोर
कलश के गांव पहुंचते ही स्थानीय महिलाओं ने श्रद्धा के साथ माथा टेकते हुए अपने घरों की सुख-समृद्धि की कामना की. संख और उलू ध्वनि की गूंज ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्ति में डुबो दिया. युवाओं ने “हर-हर महादेव” और “जय शिव शंभू” के जयघोष से माहौल को शिवमय कर दिया.
गाजन पर्व की शुरुआत: सदियों पुरानी परंपरा का निर्वाह
ग्रामीणों के अनुसार यह कामना घट हर वर्ष बंगाली बैसाख महीने के अंतिम दिन लाया जाता है और उसी के साथ गाजन पर्व का विधिवत शुभारंभ होता है. यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है और आज भी पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई जाती है.
गांव की एकजुटता: सामूहिक आस्था का उत्सव
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. इनमें प्रमुख रूप से तरोकेश्वर बेरा, शिवेश्वर बेरा, बिनय कुमार बेरा, बिनायक गिरी, देबाशीष बेरा, सिद्धू बेरा, प्रसांत बेरा, शुभम सतपति, जयंत बेरा, इसान बेरा, गिरिधारी बेरा, काली पाल, ललित बेरा, सत्यब्रत बेरा, बापुन बेरा, तपु बेरा, केशव बेरा, अमित पाइकिरा, राजेश बेरा और टिंकु सीट समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचेगा डेंगू रोकथाम अभियान, टास्क फोर्स बैठक में उभरे नए आयाम