
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल गांव में शुक्रवार को वन देवी दुर्गा कमेटी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सप्तमी पूजन का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने सुवर्णरेखा नदी घाट से कलश में जल भरकर भव्य कलशयात्रा निकाली.
गांव-गांव में भक्तिमय वातावरण
कलशयात्रा विभिन्न गांवों का परिभ्रमण करते हुए मंडप प्रांगण तक पहुँची, जहाँ विधिपूर्वक कलश स्थापना की गई. पुजारी सुधाकर पांडा ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ देवी दुर्गा की आराधना कर पूजा की शुरुआत की.पूजा के उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न गांवों से पहुंचे. भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा.यह चार दिवसीय पूजा सात अप्रैल को विजयादशमी के दिन संपन्न होगी. इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी
पूजा महोत्सव को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के सभी सदस्य और ग्रामवासी पूरे समर्पण के साथ जुटे हुए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्सव का वातावरण बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: मां बसंती की पूजा का शुभारंभ, वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना