
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के खण्डामौदा स्थित केसीसी संस्कृत स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद शिक्षकों ने उनके जीवन, विचारों और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा की।
शिक्षकों ने बताया कि भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। 1962 से शुरू हुई यह परंपरा उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने का माध्यम है। वे न केवल एक महान शिक्षक और विद्वान थे, बल्कि शिक्षा के जरिए समाज में परिवर्तन लाने वाले प्रेरणास्रोत भी रहे।
इस अवसर पर उषा बेरा, सुकांति बेरा, अंगूरी नायक और कृष्णा बेरा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: ‘अबुआ जादुई पिटारा’ से बच्चों को पढ़ाने वाली श्वेता शर्मा बनीं झारखंड की मिसाल, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार