
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में गुरुवार को झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार शाड़ंगी के आवासीय कार्यालय परिसर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और प्रख्यात समाजवादी रवि राय की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर उनके चित्र पर मल्लार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
रवि राय की जीवनी पर प्रकाश
इस अवसर पर डॉ. शाड़ंगी ने रवि राय के योगदान और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म ओडिशा के खुर्दा जिले में हुआ था. वे उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के अच्छे जानकार थे. डॉ. शाड़ंगी ने बताया कि रवि राय जनवरी 1979 से जनवरी 1980 तक मोरारजी देसाई की सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे. इसके अलावा, वे 1989-91 तक 9वीं लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे.
इस कार्यक्रम में हुकुम महतो, सुदीप पटनायक, सनत कर, धनुराम मंडी, रिकि शाड़ंगी, विनंद जाना और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: अबुआ आवास योजना के लाभुकों को मिली चौथी किस्त