
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के ग्राम साण्डा अंतर्गत स्थित दिग्घी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य बुधवार को जल संसाधन विभाग की स्वीकृति से शुरू किया गया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने शिलान्यास समारोह में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई.
जल संकट से राहत और कृषि के लिए अहम कदम
विधायक मोहंती ने इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिग्घी तालाब के जीर्णोद्धार से न केवल क्षेत्रवासियों को जल संकट से राहत मिलेगी, बल्कि इससे आसपास के किसानों को भी कृषि कार्य में मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना स्थानीय पर्यावरण को भी सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
विकास की दिशा में अहम कदम
इस अवसर पर विधायक मोहंती ने यह भी आश्वासन दिया कि इस तालाब के जीर्णोद्धार कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्र के विकास में कोई रुकावट न आए. उन्होंने इस परियोजना को क्षेत्र के विकास के लिए एक अहम कदम बताया.कार्यक्रम में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, ग्राम पंचायत के मुखिया गणेश मुंडा, नरेश मंडल, जितेंद्र ओझा, सुमित माईती, पिंटू दत्त, बिशु ओझा, मानस मोहंती, मिथुन कर, सुमित मोहंती, ग्राम प्रधान खोकन मुंडा, जूना सोम, जादूपति राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लायंस क्लब ने जिला बार संघ को दिया शीतल जल का तोहफा, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर