
जमशेदपुर: जमशेदपुर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में चोरी की चार बाइक के साथ तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को इन किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
बाइक और स्कूटी चोरी की बढ़ती घटनाएं
डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दो महीनों में सीतारामडेरा और आसपास के इलाकों में बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही थी. इसे रोकने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार सीतारामडेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
छापेमारी और गिरफ्तार किशोर
इस टीम ने लगातार छापेमारी करते हुए 17 जनवरी को पुराने सीतारामडेरा के शिव मंदिर के पास से तीन किशोरों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा. पूछताछ में किशोरों ने 15 बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया. हालांकि, फिलहाल केवल चार बाइक बरामद की जा सकी हैं, और बाकी की तलाश जारी है.
नशे की लत और चोरी का कारण
डीएसपी ने बताया कि ये किशोर नशे की लत के चलते बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने दिसंबर महीने में भी सात अन्य मामलों में सफलता हासिल की है. फिलहाल तीनों किशोरों को न्यायिक हिरासत में बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: सरयू राय ने कुंभनगरी के लिए रवाना की बस