
पटना : घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के लाला बागी गांव की है. जहां बेखौफ बदमाशों ने बीती रात एक युवक को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 18 वर्षीय राज कुमार के रूप में की गयी है.
दीवार फांदकर आया अपराधी और मारी गोली’ : घटना के संबंध में मृतक के ममेरे भाई पप्पू पासवान ने बताया कि, ”देर रात दीवार फांदकर एक युवक घर में घुसा और राज कुमार पासवान के कमरे में जाकर सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. जब घर के सदस्यों की सुबह नींद खुली तो देखा कि कमरे में खून से लथपथ राज बेड पर पड़ा है.”
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका : परिजनों की चीखपुकार से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक राज का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका है कि इस बात की भनक लड़की के भाई को लग गई. संभवतः उसी बात को लेकर हत्या कर दी गई है.
पुलिस के साथ FSL की टीम जांच में जुटी : घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने शव को अनुमंडल अस्पताल बाढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 2 अभिषेक सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त से मिले डीलर्स, बकाया कमीशन पर मिला आश्वासन