मराठी न बोलने पर ऑटो चालक से मारपीट, BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले – लातों के भूत बातों से नहीं मानते

Spread the love

पालघर:  महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार क्षेत्र में एक प्रवासी ऑटो चालक के साथ केवल इसलिए मारपीट की गई क्योंकि उसने मराठी भाषा नहीं बोली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोप है कि मारपीट करने वाले शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. वीडियो में दिख रहा है कि व्यस्त सड़क पर चालक को थप्पड़ मारा गया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को मजबूर किया गया.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक पर आरोप है कि उसने मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी. उसी के विरोध में कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद शनिवार को सामने आए नए वीडियो में कथित तौर पर शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं द्वारा उसे पीटा गया और माफी मांगने के लिए बाध्य किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची, धनबाद और जमशेदपुर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, झारखंड सरकार ने मांगा केंद्र से सहयोग

पुलिस ने अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं किया?
पालघर पुलिस ने बताया कि घटना की पुष्टि वीडियो के माध्यम से हुई है, लेकिन अब तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसलिए कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, पुलिस निगरानी में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है.

शिवसेना (उबाठा) ने कार्रवाई को ठहराया ‘सही’
शिवसेना (उबाठा) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर कोई महाराष्ट्र और मराठी मानुष का अपमान करेगा तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब मिलेगा. हम चुप नहीं बैठेंगे.” उन्होंने यह भी कहा, “चालक को मराठी अस्मिता पर हमला करने के लिए सबक सिखाया गया है और उसे उन लोगों से माफी मांगनी पड़ी, जिनकी भावनाएं आहत हुई थीं.”

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का तीखा बयान
घटना पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल से टिप्पणी करते हुए लिखा,
“ठाकरे परिवार की पार्टी – लातों के भूत बातों से नहीं मानते.”
उनकी यह टिप्पणी इस घटना की निंदा और राजनीतिक प्रतिक्रिया के रूप में देखी जा रही है.

 

इसे भी पढ़ें : Bihar: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: ‘राशन’ से जुड़ी चिंता लेकर पहुंचे डीलर, विधायक ने दिया आश्वासन

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के प्रतिनिधियों ने बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा साहू से मुलाकात की और उन्हें डीलरों की समस्याओं…


    Spread the love

    Jamshedpur: विधायक की चिट्ठी से बदले हालात, हिंदू कुष्ठ आश्रम में शुरू हुआ सड़क निर्माण

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस स्थित हिंदू कुष्ठ आश्रम में पेवर्स ब्लॉक निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस निर्माण से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *