Jamshedpur: नुवोको सीमेंट कंपनी के खिलाफ बस्तीवासियों का गुस्सा, भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

जमशेदपुर:  नुवोको सीमेंट कंपनी के रवैये से नाराज भाजपा गोविंदपुर मंडल ने रविवार को यशोदा नगर बस्ती में एक अहम बैठक की। बैठक में बस्तीवासियों ने कंपनी पर CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) के तहत विकास कार्य न करने और लगातार उपेक्षा बरतने का आरोप लगाया।

लोगों ने बताया कि कंपनी न तो मच्छरनाशी दवा का छिड़काव कर रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता जैसे क्षेत्रों में भी कोई पहल नहीं हो रही। बस्तीवासियों ने आरोप लगाया कि कंपनी की वजह से फैली सीमेंटयुक्त धूल और नाले में छोड़े जा रहे जहरीले पानी से लोग बीमार हो रहे हैं। जलजमाव और मच्छरों के प्रकोप से स्थिति और गंभीर हो गई है।

Advertisement

बैठक में मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी ने तुरंत CSR गतिविधियां शुरू नहीं कीं तो पार्टी आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ी तो कंपनी का गेट जाम किया जाएगा। जिला महामंत्री संजीव सिंह ने कहा कि बस्ती में विकास की भारी कमी है और कंपनी को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे। मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि यह बैठक कंपनी को चेतावनी देने के लिए है। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो पहले मशाल जुलूस और फिर गेट जाम किया जाएगा। भाजपा नेता कमलेश सिंह ने आरोप लगाया कि कंपनी जानबूझकर बस्तीवासियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है, अब जनता को अपनी ताकत दिखानी होगी।

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कंपनी से जवाबदेही तय करने की मांग की और कहा कि अगर लापरवाही जारी रही तो वे कंपनी का गेट अनिश्चितकालीन जाम करने में भाजपा का साथ देंगे।

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: JDU ने सुनी जनता की समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: रंकिणी मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप, विकास समिति ने प्रशासन से लगाई गुहार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जादूगोड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ रंकिणी मंदिर की सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। माँ रंकिणी कापड़गाड़ी घाट विकास समिति के…


Spread the love

Chaibasa: चिड़िया माइंस के कच्छियाता में गणेश पूजा, बच्चों ने पेश किया रंगारंग नृत्य

Spread the love

Spread the loveगुवा:  चिड़िया माइंस क्षेत्र के कच्छियाता में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। भाद्रपद मास की चतुर्थी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *