
बोकारो: घूसखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन की कड़ी कार्यवाही के तहत धनबाद एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बोकारो जिले के चंद्रपुरा स्थित पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. यह घूस मुखिया प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में ली जा रही थी.
घूस मांगने की शिकायत और जाल बिछाना
सूत्रों के अनुसार, एसीबी को मुखिया कार्तिक महतो के खिलाफ यह शिकायत मिली थी कि वह लाभुकों से अवैध रूप से पैसे मांग रहे थे. शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी की टीम ने सटीक रणनीति बनाई और मुखिया को उनके घर से रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, मुखिया से धनबाद एसीबी कार्यालय में पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
अपराधी अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश
इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए एक सख्त संदेश है कि अब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रशासनिक प्रयासों को बल मिला है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: जनता दरबार में DRDA निदेशक ने सुनी आम जन की समस्याएं, कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन