
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला तहत विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाताओं की संख्या, अवस्थित मतदान केन्द्र, वोटर कार्ड वितरण, मतदान केन्द्रों का स्थांतरण, नये मतदाताओं की अहर्त्ता तिथि, फॉर्म 6, 7 एवं 8 आदि से संबंधित विविध जानकारियों को साझा कर इससे संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
सूची से नाम विलोपित करने में सर्तकता बरतने का आदेश
बैठक में उपायुक्त के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फॉर्म- 6, 7 एवं 8 के अलावा अलग-अलग प्रपत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाताओं के लिए वर्ष में चार अहर्त्ता तिथि निर्धारित की गयी है, जो 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जागरुक करने तथा दल आधारित ब्लॉक लेवल एजेंट प्रतिनियुक्त करने के संदर्भ में संसूचित किया गया, साथ ही उपस्थित निर्वाची पदाधिकारियों को मतदाता सूची से नाम विलोपित करने में सर्तकता बरतें और इसका उचित अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित भी किया गया। इस दौरान मतदाता पहचान पत्र के वितरण के संबंध में सभी राजनीतिक दलों को बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा इसका वितरण किया जा रहा है।
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दिया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 82 हजार 837 है, इनमें महिला मतदाता 5 लाख 56 हजार 606 एवं पुरुष मतदाता 5 लाख 26 हजार 201 हैं, जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 30 है। जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 1284 है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस से त्रिशानु राय, भाजपा से रवि विश्वकर्मा, बसपा से जेम्स हेम्ब्रम, झामुमो से विश्वनाथ बाड़ा, राजद से मो.अलताब उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर फायरिंग मामले में तुषार को पुलिस ने भेजा जेल