
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में और एस.आर. रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से 14वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 18 से 20 अप्रैल तक सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हॉल, टाउन क्लब चाईबासा में किया जाएगा.तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता के माध्यम से शीर्ष चार खिलाड़ियों का चयन सीनियर राज्य शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए किया जाएगा.
प्रतियोगिता का गौरवपूर्ण इतिहास
जिला संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 13 वर्षों से एस.आर. रुंगटा ग्रुप के निरंतर सहयोग से आयोजित होती रही है. इस वर्ष भी प्रतियोगिता को भव्य और सुव्यवस्थित रूप में आयोजित किया जा रहा है.
नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मान
प्रतियोगिता में ₹21,000 की कुल नकद राशि और 22 आकर्षक ट्रॉफियाँ विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रदान की जाएँगी. प्रथम पुरस्कार विजेता को ₹6000 नकद या ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. शीर्ष 15 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कारों से नवाज़ा जाएगा. संभावना है कि प्रतियोगिता में 120 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 20 से 25 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी शामिल होंगे. खेल 8 चक्रों में संपन्न होगा.
प्रवेश शुल्क व पंजीकरण की प्रक्रिया
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है. इच्छुक खिलाड़ी न्यू फोटो स्टेट, कोर्ट रोड, सदर बाजार, चाईबासा में पंजीकरण करा सकते हैं. प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तय की गई है. प्रतियोगिता का समन्वयन पुरुषोत्तम सराफ के नेतृत्व में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Cricket League for Sikhs: सुपर किंग्स, सिंह XI और खालसा XI ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश