Chaibasa: कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में जुटे प्रखंड अध्यक्ष और पर्यवेक्षक, पंचायत कमिटी गठन पर जोर

Spread the love

चाईबासा:  चाईबासा स्थित पिल्लई टाउन हॉल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई.

प्रशिक्षण सत्र को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सिरिबेला प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. साथ ही पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सोनाराम सिंकू, डॉ. प्रदीप बलमुचू और जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी विशिष्ट अतिथि व प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे.

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रखंड, मंडल और पर्यवेक्षकों को पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को एक-दो दिन पंचायत में प्रवास कर कमिटी का गठन करना होगा, जिसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और नौ महामंत्रियों का चुनाव सुनिश्चित करना है. इसके बाद BLA-2 का चयन किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि जनसमस्याओं का संकलन कर संबंधित विभागों को मांग पत्र सौंपा जाए और पंचायत कमिटी के 12 सदस्यों को विधिवत नियुक्ति पत्र दिया जाए.

मुख्य अतिथि डॉ. सिरिबेला प्रसाद ने सभी कांग्रेस अध्यक्षों से झारखंड ऐप से अविलंब जुड़ने की अपील की. उन्होंने पंचायत स्तर से लेकर मण्डल व प्रखंड स्तर पर नियमित बैठकों की आवश्यकता पर बल दिया और BLA-2 के गठन को संगठन मजबूती के लिए अनिवार्य बताया.

शिविर के प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय सिंह आज़ाद ने निभाई.

प्रशिक्षण शिविर में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पर्यवेक्षक शामिल हुए. इनमें प्रमुख रूप से मानगो, साकची, कदमा, टेल्को, गोलमुरी, मुसाबनी, पोटका, घाटशिला, बहरागोड़ा, गुडाबांदा, चाकूलिया, जादूगोड़ा सहित दर्जनों क्षेत्रों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रतिनिधियों में प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर कुमार सिंह (मानगो), आशीष ठाकुर (जमशेदपुर ग्रामीण), राजेश कुमार (टेल्को), सौरभ चटर्जी (पोटका), संजय घोष (बिरसानगर), मुरारीलाल शर्मा (चाकूलिया) समेत अन्य दर्जनों नेताओं ने भागीदारी की.

मंडल अध्यक्षों में फैयाज आलम अंसारी (आजादनगर), राकेश दास (मानगो), अभिषेक मोहंती (कदमा), अली रजा खान (बिष्टुपुर), दीपक यादव (सोनारी) समेत कई प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.

वहीं पर्यवेक्षकों में ब्रजेन्द्र कुमार तिवारी (मानगो), गोपाल प्रसाद (कदमा-सोनारी), राकेश तिवारी (साकची), महेन्द्र मिश्र (टेल्को), तापस चटर्जी (बहरागोड़ा), डॉ. परितोष सिंह (मुसाबनी) समेत अन्य शामिल हुए.

 

इसे भी पढ़ें : 9 किलो वजनी मेटल चेन पहनकर MRI रूम में घुसा व्यक्ति, MRI मशीन ने खींचा – मौत

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मनोज तिवारी देंगे संगीतमय प्रस्तुति, जिला प्रशासन भी आमंत्रित

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर आगामी 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भजन संध्या को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हर…


Spread the love

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव में धांधली के सबूत पेश करेगी कांग्रेस, राहुल बोले – ‘मैं राजा नहीं बनना चाहता’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  कांग्रेस पार्टी के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत की चुनावी प्रक्रिया पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *