
गुवा: आगामी 8 सितंबर को गुवा में होने वाले शहीद दिवस और झारखंड आंदोलन के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम जोहार यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में मंगलवार को झामुमो जिला समिति की बैठक डीबी गुवा में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की।
बैठक में गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और अंतिम जोहार यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला स्तरीय तैयारी समिति का गठन किया गया, जिसमें झामुमो के वरिष्ठ नेताओं, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि शहीद परिवारों और झामुमो कार्यकर्ताओं को शहीद स्थल तक सुरक्षित पहुँचाने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की होगी। श्रद्धांजलि सभा में नोवामुंडी, जगन्नाथपुर और आसपास के गांवों से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यकर्ता जोश और खरोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
तैयारी की अगली समीक्षा बैठक 4 सितंबर को गुवा में होगी, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, सांसद और मंत्री भी शामिल रहेंगे।
बैठक में जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, महिला एवं युवा मोर्चा प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: मटेरियल अनलोडिंग के दौरान हाइवा पलटी, चालक घायल