
चाईबासाः मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा में गुरुवार को वर्ग दशम तथा 12वीं आर्ट्स,कॉमर्स तथा साइंस के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घायन प्रभारी प्राचार्या शिल्पा गुप्ता एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. प्राचार्या ने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. स्वागत भाषण उषा कुमारी ने दिया. इश अवसर पर वर्ग नवम से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई. इस सत्र में विभिन्न क्षेत्रों मैं बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले जैसे अनुशासन में जॉन सवैया तथा सरीना,उपस्थिति में बिरांग अलडा तथा सुमित्रा गोप , रेल परीक्षा में लखन कुदादा तथा मनीष पट पिंगुआ , बेस्ट ऑल राउंडर मैं अलीशा टोप्पो तथा रोहित, बेस्ट मॉनिटर में दशरथ बानरा तथा नीतिमा,बेस्ट एनसीसी कैडेट गांधी पत पिंगुआ छात्र और छात्राओं में बेस्ट वॉलिंटियर, बैंड लीडर बाल संसद के छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ेः Chaibasa : 15 फरवरी तक झामुमो की प्रखंड, नगर व पंचायत समितियों का होगा पुनर्गठन : सोनाराम देवगम
प्राचार्या द्वारा विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग और होनहार छात्र सन्नी मुंदुईया को प्रोत्साहित करते हुए विशेष रूप से शाल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन 11वीं साइंस का छात्र नीतीश कुमार तथा बिरसा सुंडी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित लेखा सिंह, सुषमा जोजावार, रीना जयश्री मिंज, सरिता बोईपाई, रिंकू कुमारी, हिमांशु शेखर, संगीता सिन्हा, सिद्धि शर्मा, मीनाक्षी भँज, मुकेश साहू, रिंकू नाथ सतपथि, अटल कंडुलना,प्रीतम बाँकिरा,अनंजय प्रसाद, अभितेश राय, जुम्बल पूर्ति, रामचंद्र सावईया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.