
पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार आगामी 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर, चाईबासा में किया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न सुलह योग्य मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया को सरल, त्वरित और कम खर्चीला बनाने की पहल की जा रही है.
जिला न्यायाधीश ने की विभागीय बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम मामलों के समाधान सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम मोहम्मद शाकिर ने वन विभाग और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे जनता को अधिक से अधिक मामलों के समाधान हेतु प्रेरित करें और लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करें.
मामलों का शांतिपूर्ण समाधान, जनता के लिए सुनहरा अवसर
प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि इस लोक अदालत के माध्यम से लोग बैंक ऋण, पेंशन, वित्तीय लेन-देन, भूमि विवाद, वैवाहिक विवाद, पारिवारिक न्यायालय से जुड़े मामले, प्री-लिटिगेशन वाद, एनआई एक्ट (चेक बाउंस), माप-तौल अधिनियम के मामले, वन विभाग एवं उत्पाद विभाग से संबंधित वादों का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: जिले में बढ़ेगा टेनिस बॉल क्रिकेट का दायरा, हर प्रखंड से जुड़ेंगे सीनियर खिलाड़ी