
मुंबई: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस वर्ष भी नवरात्रि और विशेष रूप से अष्टमी पर मां दुर्गा की भक्ति में डूबकर कन्या पूजन किया. शिल्पा शेट्टी से लेकर शेफाली जरीवाला और कियारा आडवाणी तक ने अपने सोशल मीडिया पर भक्ति से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा किए.
View this post on Instagram
शेफाली जरीवाला ने किया कन्या पूजन, पति भी रहे साथ
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने अष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वो श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्याओं का पूजन करती नजर आईं. उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उन्हें भोजन कराया और साथ में फोटो भी खिंचवाई. शेफाली ने लिखा – “जय माता दी. मेरे प्यारे और शरारती बच्चों के साथ”. इस विशेष अवसर पर उनके पति भी उनके साथ मौजूद थे.
View this post on Instagram
तुलसी कुमार की पूजा में गूंजा देवी भजन
प्रसिद्ध गायिका तुलसी कुमार ने भी अपने घर में अष्टमी की पूजा की और उसकी वीडियो साझा की. वीडियो में वह श्रद्धा के साथ देवी मां की पूजा करती दिखीं. इस दौरान उनके बेटे ने भी पूजा में भाग लिया. तुलसी ने कन्याओं को भोजन परोसा, उन्हें उपहार दिए और अंत में शेरावाली मां का जयकारा भी लगाया. खास बात यह रही कि वीडियो में देवी भजन उन्हीं की आवाज़ में सुनाई दे रहा था, जिसने माहौल को और पवित्र बना दिया.
कियारा आडवाणी ने बांटा प्रसाद का स्वाद
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अष्टमी के प्रसाद की एक तस्वीर साझा की जिसमें हलवा, चना और पूड़ी दिखाई दे रहे थे. वह इसे आनंदपूर्वक खाती नजर आईं. बता दें कि कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं और अपनी प्रेग्नेंसी का हर पल खुशी से जी रही हैं. हाल ही में वह अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं.