Chaitra Navrati Celebration: अष्टमी पर मां की भक्ति से वायरल हुई सेलेब्स की आस्था भरी तस्वीरें, शिल्पा से कियारा तक, किसने कैसे मनाई अष्टमी ?

Spread the love

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस वर्ष भी नवरात्रि और विशेष रूप से अष्टमी पर मां दुर्गा की भक्ति में डूबकर कन्या पूजन किया. शिल्पा शेट्टी से लेकर शेफाली जरीवाला और कियारा आडवाणी तक ने अपने सोशल मीडिया पर भक्ति से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा किए.

शेफाली जरीवाला ने किया कन्या पूजन, पति भी रहे साथ

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने अष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वो श्रद्धा और भक्ति के साथ कन्याओं का पूजन करती नजर आईं. उन्होंने कन्याओं के पैर धोए, उन्हें भोजन कराया और साथ में फोटो भी खिंचवाई. शेफाली ने लिखा – “जय माता दी. मेरे प्यारे और शरारती बच्चों के साथ”. इस विशेष अवसर पर उनके पति भी उनके साथ मौजूद थे.

तुलसी कुमार की पूजा में गूंजा देवी भजन

प्रसिद्ध गायिका तुलसी कुमार ने भी अपने घर में अष्टमी की पूजा की और उसकी वीडियो साझा की. वीडियो में वह श्रद्धा के साथ देवी मां की पूजा करती दिखीं. इस दौरान उनके बेटे ने भी पूजा में भाग लिया. तुलसी ने कन्याओं को भोजन परोसा, उन्हें उपहार दिए और अंत में शेरावाली मां का जयकारा भी लगाया. खास बात यह रही कि वीडियो में देवी भजन उन्हीं की आवाज़ में सुनाई दे रहा था, जिसने माहौल को और पवित्र बना दिया.

कियारा आडवाणी ने बांटा प्रसाद का स्वाद

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अष्टमी के प्रसाद की एक तस्वीर साझा की जिसमें हलवा, चना और पूड़ी दिखाई दे रहे थे. वह इसे आनंदपूर्वक खाती नजर आईं. बता दें कि कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं और अपनी प्रेग्नेंसी का हर पल खुशी से जी रही हैं. हाल ही में वह अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं.

 


Spread the love

Related Posts

71st National Film Awards: शाहरुख, रानी और विक्रांत तीनो को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए किसे किया Dedicate?

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने तीन दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. उन्हें यह…


Spread the love

‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *