
चक्रधरपुर: श्रीं श्रीं शिव शक्ति चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित चैती दुर्गा पूजा के समापन अवसर पर सोमवार को चक्रधरपुर में पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ का भव्य आयोजन हुआ. मां दुर्गा की विदाई से पूर्व महिलाओं ने इस रस्म में भावुक होकर भाग लिया.नगर की विभिन्न महिलाओं ने मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए परंपरागत पोशाकों में पंडालों की ओर रुख किया. लाल साड़ियों में सजी महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख-समृद्धि और सौभाग्य की मंगल कामना करती दिखीं.
पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
स्थानीय पंडित हाता शिव मंदिर प्रांगण सहित अन्य पूजा पंडालों में दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सिंदूर खेला के साथ आरती का आयोजन भी हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में अपनी आस्था प्रकट की. सिंदूर की इस सांस्कृतिक परंपरा के बीच जब माता की विदाई की घड़ी आई, तो कई महिलाओं की आँखें भर आईं. विदाई की इस मार्मिक घड़ी में श्रद्धा और भावनाएं एक साथ बह निकलीं.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: झंडा विसर्जन पर समाजसेवियों का सेवाभाव, लगा सेवा शिविर