
सराइकेला: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र धीरे-धीरे अवैध कारोबार के लिए प्रमुख हब बनता जा रहा है. यहां कानूनी व्यवस्था का नहीं, बल्कि गैरकानूनी धंधों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे और आसपास के क्षेत्रों में अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है. इन क्षेत्रों में होटल, चारदीवारी, जंगल और झाड़ियों के बीच गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
अवैध कारोबार का बढ़ता प्रभाव: प्रमुख सड़क मार्गों पर स्थिति
चांडिल-पुरुलिया एनएच 32, चौका-कांड्रा सड़क, चौका-पातकुम सड़क और रांगामाटी-सिल्ली सड़क के किनारे अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है. इन स्थानों पर गोरखधंधे करने वाले लोग दिन के उजाले में भी अपनी गतिविधियां करते हैं, जिससे क्षेत्र के लिए यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. यहां तक कि कुछ बंद कंपनियों में भी अवैध कारोबार खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जिनमें किसी तरह की कानूनी रोकटोक नहीं है.
ग्रामीणों का विरोध: अवैध कारोबार पर आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चौका क्षेत्र में अवैध कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और इसके चलते कभी भी बड़ी आपराधिक घटनाएं हो सकती हैं. यहां के लोग अब इस गोरखधंधे के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं. ग्रामीणों का सवाल है कि क्या क्षेत्र के पुलिस-प्रशासन को अवैध कारोबार के बारे में जानकारी नहीं है या फिर यह सब उनके संरक्षण में हो रहा है?
सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध कारोबार का प्रवेश द्वार
सरायकेला-खरसावां जिले में प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले अवैध कारोबार देखने को मिलेंगे. चाहे आप पश्चिम बंगाल से जिले में प्रवेश कर रहे हों या फिर रांची से आ रहे हों, दोनों स्थानों पर एनएच पर अवैध कारोबार का साम्राज्य देखने को मिलेगा. नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह और रांची जिले में प्रवेश के दौरान नागासेरेंगे के पास झाड़ियों के बीच भी अवैध गतिविधियां चल रही हैं.
खुलेआम गोरखधंधा: क्षेत्र के लिए चिंता का विषय
टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के करीब ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं. यहां के मजदूरों का कहना है कि रात के समय इन कारोबारों की गतिविधियां तेज हो जाती हैं. इस प्रकार खुलेआम हो रहे गैरकानूनी धंधों से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सुबह तड़के कमारगोड़ा मृत पाए युवक की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई, मैट्रिक परीक्षा का था छात्र