Chardham Yatra: रेल से करें चार धाम की यात्रा, भारत गौरव डीलक्स ट्रेन की शुरुआत

नई दिल्ली: बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका, ये चार धार्मिक स्थल देश की चार दिशाओं में स्थित हैं, जिनकी यात्रा करना प्रत्येक भारतीय की ख्वाहिश होती है. भारतीय रेल ने इन चारों धामों की यात्रा को आसान बनाने के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाई है. इस ट्रेन के माध्यम से अब भक्त इन चारों धामों की यात्रा आराम से और सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं.

यात्रा की शुरुआत
इस वर्ष 27 मई को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 17 दिवसीय चार धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा के दौरान यात्रियों को बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर, धनुषकोड़ी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे. साथ ही यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा.

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन की विशेषताएँ
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों को आधुनिक आरामदायक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें दो डायनिंग रेस्टोरेंट, एक मॉडर्न किचन और क्यूबिक स्नानघर की व्यवस्था है. सभी कोच में बायो टॉयलेट युक्त वॉशरूम की सुविधा है और यात्रियों की सहूलियत के लिए फुटमसाजर भी लगाए गए हैं. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक कराई जा सकती है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है.

यात्रा पैकेज और बुकिंग
इस यात्रा में तीन सितारा होटल में रहने, तीनों टाइम का भोजन, साइटसिइंग की पूरी व्यवस्था, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवा भी शामिल है. बुकिंग के लिए कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुक किया जाएगा. टिकटों की बिक्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जाएगी.

भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन का संचालन भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा किया जाएगा.

इस ट्रेन की यात्रा और बुकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट और उनके वेब पोर्टल पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें : Railways: DRM के.आर. चौधरी ने किया हिजली-रानीताल सेक्शन का निरीक्षण, विकास कार्यों को दी प्राथमिकता

Spread the love
  • Related Posts

    Bahragora: 200 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ नवकेलबर महोत्सव का शुभारंभ, पुरी से आए पंडितों ने की विधिवत पूजा

    बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव में शनिवार से श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के नवकेलबर की पाँचवीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय भव्य धार्मिक उत्सव प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत…

    Spread the love

    Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

    अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा और सड़क विकास से जुड़े रैयतदारों की समस्याओं पर जोर बाबा मुक्तेश्वर धाम और रांकिनी मंदिर में स्ट्रीट लाइट की मांग जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *