Chhattisgarh: बिलासपुर रेल हादसे में 11 की मौत, DEMU ट्रेन ने खतरे का सिग्नल पार किया — रेलवे ने बताई वजह

बिलासपुर:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण रेल हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीईएमयू ट्रेन का पहला डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अन्य डिब्बों में अफरा-तफरी मच गई।

रेलवे ने बताया — सिग्नल पार करने से हुआ हादसा
भारतीय रेलवे ने प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बताया है कि डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन ने खतरे की स्थिति में सिग्नल पार कर लिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। रेलवे ने कहा कि सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के स्तर पर पूरी जांच कराई जाएगी ताकि हादसे की सटीक वजह पता चल सके।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ट्रैक की मरम्मत में जुटी टीमें
टक्कर के बाद ट्रेन के डिब्बों के परखच्चे रेलवे ट्रैक पर बिखर गए थे। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। रेलवे कर्मी लगातार ट्रैक साफ करने और लाइन को बहाल करने का काम कर रहे हैं। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

घायलों को मुआवजा, रेलवे ने जताया दुख
सरकार और रेलवे ने हादसे में घायल यात्रियों को मुआवजा देने की घोषणा की है। 20 घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। रेलवे बोर्ड ने कहा कि प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जा रही है और किसी यात्री को असहाय नहीं छोड़ा जाएगा।

यात्रियों की मदद के लिए जारी हुए इमरजेंसी नंबर
रेलवे ने प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि वे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें:

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330
उसलापुर: 7777857338

कई लोकल ट्रेनें रद्द
सुरक्षा कारणों से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है:
गाड़ी संख्या 68732 — बिलासपुर-कोरबा मेमू लोकल
गाड़ी संख्या 68731 — कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल
गाड़ी संख्या 68719 — बिलासपुर-रायपुर मेमू लोकल

रेलवे ने कहा कि हालात सामान्य होते ही परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: हाथी-घोड़ा मंदिर के पास ट्रेलर अनियंत्रित, दो कारें और बाइक क्षतिग्रस्त

    जमशेदपुर:  साकची थाना क्षेत्र के हाथी-घोड़ा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो…

    Spread the love

    Saraikela: निर्माणाधीन शेड में मजदूर की मौत, परिजन ने मुआवजे के बिना अंतिम संस्कार से किया इनकार

    कोलबीरा: रामा इंफ्राटेक कंपनी के निर्माणाधीन शेड में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने मजदूर के परिवार को दी।…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *