
जमशेदपुरः मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शहर पहुंचे. राज्यपाल दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया. इस समारोह में वे 872 छात्राओं को मेडल व डिग्री प्रदान किया. इनमें से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी वोकेशनल, बीएड और एमएड की छात्राओं को डिग्री के साथ-साथ गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान कुल 32 गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट का खिताब गणित विभाग की मुस्कान महतो को दिया गया. वहीं, स्नातक 2021-24 बैच की अन्य रैक होल्डर छात्राओं को भी मेडल दिया जाएगा. इसमें कुल 59 छात्राओं को विषयवार टॉप करने के लिए मेडल प्रदान किया गया.
राज्यपाल ने किया छात्रावास व सीनेंट हॉल का उदघाटन
राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने से पहले विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा कैंपस में बने 500 बेड के छात्रावास एवं सीनेंट हॉल का विधिवत्त उद्घाटन किया. इस प्रकार महिला विश्वविद्यालय में अब दो छात्रावास हो गया. एक पहले से बिष्टुपुर कैंपस में स्थित है जबकि दूसरा सिदगोड़ा कैंपस में जिसका आज राज्यपाल ने उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ेः Bokaro Marathon: विक्रमगंज की नानी ने बोकारो में आयोजित मैराथन में लहराई परचम